भोपाल. राजधानी भोपाल और आसपास के जिलों के अलावा राज्य के अनेक हिस्सों में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर जारी तेज बारिश का दौर शनिवार को भी जारी है। तेज बारिश के चलते भोपाल समेत राज्य के कई शहरों के निचले स्थलों में जलभराव की स्थिति बन गई है। भोपाल में गुरुवार शाम से शनिवार सुबह 8.30 बजे तक 2.36 इंच (60 मिमी) बारिश हो चुकी है। इससे एक बार फिर से बड़े तालाब का फुल टैंक लेवल से ज्यादा हो गया, जिससे भदभदा डैम के दो गेट सुबह 7 बजे खोले गए हैं, चूंकि बारिश का क्रम लगातार जारी है, इसलिए कलियासोत डैम के भी दो गेट खोलने पड़े हैं।